फतेह लाइव, रिपोर्टर.

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र देश भर में युवा कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में 25 मई को चुनाव होना है. इससे पूर्व जिला युवा कांग्रेस भी अपने पार्टी को मजबूती दिलाने हेतु कार्य शुरू कर दिया है. रविवार को झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी इशिता सायड़ा जमशेदपुर पहुंची जहाँ उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक युवा कांग्रेसियों के साथ की. इस दौरान कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं के लिए घोषित किये गए कार्यों की चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बारीडीह गुरुद्वारा में लगाई गई ठंडी पानी की मशीन, कैरो परिवार हुआ सम्मानित

मोदी सरकार के झूठ और जुमलेबाज़ी को समझ चुकी है जनता

झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी इशिता ने बताया कि जब राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा पर थे तो देश भर में उन्होंने युवाओं को बेरोजगार पाया और इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में युवा न्याय, युवा रौशनी जैसे कई भावी योजनाओं को शामिल किया है. उन्होंने कहा कि देश कि जनता इस बार मोदी सरकार के झूठ और जुमलेबाज़ी को समझ चुकी है और इसलिए देश कि जनता अब राहुल गांधी पर विश्वास जता रही है  और चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version