फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के छात्रों के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना पर डॉक्टर अजय कुमार ने एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया है. अगर इस सुझाव पर झारखंड सरकार या शिक्षा विभाग अमल करें तो पूरे देश में यह पहली और अनोखी योजना होगी जिससे हजारों-लाखों छात्रों को कई तरह के लाभ मिलेंगे.
पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार ने झारखंड में लॉन्च हुई 15 लाख लोन वाली गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर एक ट्वीट करते हुए झारखंड सरकार को टोल फ्री नम्बर जारी करने का सुझाव दिया है. उन्होने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन को टैग कर ट्विटर पर लिखा है कि अभी जो समय है ऐसे में झारखंड के छात्रों को 12वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई में एडमिशन और लोन की आवश्यकता होती है. उन्होने लिखा है कि मेरे आवासीय कार्यालय में कुछ लोगों ने आकर बताया कि गुरूजी क्रेडिट कार्ड से लोन की प्रोसेसिंग में कुछ कठिनाइयां आ रही हैं.
उन्होंने सुझाव दिया है कि राज्य और राज्य से बाहर पढ़ने के लिए महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कोई कठिनाई न हो इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किएं जाएं.
झारखंड सरकार अमल करें तो देश की पहली योजना होगी
डॉक्टर अजय कुमार का सुझाव वास्तव में पूरे भारत में अनोखी पहल होगी जिससे जरूरतमंद छात्रों और उनके परिजनों को लोन की प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों का समाधान होगा और लाखों छात्र इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले पाएंगे. इसके अलावा अगर यह टोल फ्री नंबर छात्रों और अभिभावकों को सरकार और दूसरे राज्यों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच कड़ी का काम करेगा तो अन्य समस्याओं का भी समाधान होगा और एक आंकड़ा भी रहेगा कि कितने परिवार के कितने बच्चे किस-किस बड़े संस्थानों में पढ़ रहे हैं. उन बच्चों को दूसरे राज्यों में प्रवेश लेने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. सच पूछिए तो यह भारत की पहली और छात्रों के हित में अति महत्वपूर्ण योजना होगी जिसे देखकर दूसरे राज्यों को भी प्रेरणा मिलेगी.