फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे पटमदा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली की ओर से रविवार को बोड़ाम एवं पटमदा प्रखंड में झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. बोड़ाम प्रखंड का कार्यक्रम चिरूडीह स्थित सामुदायिक भवन परिसर जबकि पटमदा का बिड़रा ग्राम संसद भवन में संपन्न हुआ.
दोनों ही जगहों पर सर्वसम्मति बनाते हुए जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी एवं चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद संयोजक मंडली के प्रमुख बाघराय मार्डी व सदस्यों में सुनील महतो, लालटू महतो, चंद्रावती महतो, विद्यासागर दास व प्रीतम हेंब्रम ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई. बोड़ाम में तीनों पदों पर पुराने चेहरों पर ही सर्वसम्मति बनाई गई.
अध्यक्ष दीपंकर महतो, सचिव छुटुलाल हांसदा एवं कोषाध्यक्ष काजल सिंह बनाए गए, जबकि पटमदा में अध्यक्ष अश्विनी महतो, सचिव शंकर मांडी एवं कोषाध्यक्ष हरिहर सिंह बनाए गए. दोनों ही जगहों पर नव चयनित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
इसके बाद अतिथियों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया. पटमदा में विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, सुभाष कर्मकार, यामिनी प्रमाणिक, शंभू दास, सनत बेसरा, आनंदमय महतो, विश्वनाथ महतो, गोपाल महतो, सागेन पूर्ति, उज्ज्वल दास, कालीपद महतो, समीर महतो, जीतूलाल मुर्मू, संजय सिंह, सुजीत महतो, तिलोत्तमा कालिंदी, कालीराम सिंह, माणिक महतो, राधेश्याम दास, स्वपन महतो, मंटू महतो, प्रवीर सिंह, सुनील महतो व निर्मल मुर्मू आदि मौजूद थे, जबकि बोड़ाम में माणिक महतो, रूप नारायण मोदक, विनय मंडल, बबी महतो, सुकुमार बेसरा, आदित्य कुंभकार, सुरेन्द्र प्रमाणिक, मनसा राम हांसदा, शंभू सिंह, रतिरमण सिंह आदि मौजूद थे.