जमशेदपुर।
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति पूर्वी सिंहभूम के द्वारा जिला संपर्क कार्यालय में शुक्रवार को हूल माहा बड़े धूमधाम से मनाया गया. सबसे पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और फिर दो मिनट का मौन रखा गया. जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ती ने कहा कि सिदो कान्हो ने अंग्रेजों से लोहा लेने का काम किया, जिसके चलते संताल परगना कस्तकारी अधिनियम बना, जो कि आदिवासीयों की जमीन को गैर आदिवासी नहीं ले सकते हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, वीर सिंह सुरेन, योगेन्द्र कुमार निराला, पूर्व सांसद सुमन महतो, अरुण प्रसाद, राज लकड़ा, अजय रजक, कमलजीत कौर गिल, पूर्व जिला सचिव लालटू महतो, गोपाल महतो, श्यामल सरकार, झरना पाल, निता सरकार, बालही माडी, रजनी दास, मायावती टूडू, फतेह चन्द टुडू, रानु मंडल, पिंटू लाल, इन्द्र पाल सिंह, गुरमीत सिंह गिल, डी राकेश राव, अरूण मुर्मू, रमेश मुर्मू, उमानाथ झा, हरदेव सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.