जमशेदपुर के मानगो नगर निगम वासी जनसुविधाओं से वंचित हैं. यहां जमशेदपुर की एक बड़ी आबादी रहती है. मानगो वासियों की ओर से झामुमो नेता बाबर खान ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को एक मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र के माध्यम से बाबर खान ने उच्च शिक्षा के लिए स्कूल खोलने, मानगो क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ, स्वच्छता की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की.






































बाबर खान ने मुख्यमंत्री को बताया कि मानगो नगर निगम द्वारा होल्डडिंग टैक्स के नाम पर बड़ी रकम वसूली के बावजूद नागरिक सुविधा शून्य है इस होल्डिंग टैक्स की राशि को कम किया जाय ताकि अतिरिक्त आर्थिक बोझ से गरीब जनता बचे. पूर्वी सिंहभूम जिला में स्वास्थ विभाग द्वारा कई स्वास्थ उपकेंद्र चलाई जा रहे है. इन स्वास्थ उपकेंद्रों में 24 घंटा डॉक्टरों कि उपस्थिति को अनिवार्य किया जाय ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके खासकर रात्रि समय में.
शहर में
इन दिनों जमशेदपुर क्षेत्र में नशा और सट्टेबाज का कारोबार काफी बढ़ता जा रहा है। जिसकी चपेट में युवा पीढ़ी बड़ी संख्या में आ चुकी है। इसके रोक के लिए सख्त आदेश देते हुए ठोस कानून लागू करने की कृपा करें।
2017 में जमशेदपुर क्षेत्र में एक दिन में आठ हत्याएँ हुई. नागाडीह में चार हिंदू और राजनगर थाना क्षेत्र में चार मुस्लिम की. जिसके विरोध में मुस्लिम एकता मंच के बैनर तले इन आठों हत्याओं का विरोध किया गया था, इन मामलों को वापस लेने को मांग की गई है. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन जुगसलाई थाना क्षेत्र के कुडा केंद्रों में बोगस मतदान को लेकर दो पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी समर्थकों पर झूठा मुकदमा हुआ.