इफ्तार का आयोजन आपसी सौहार्द को मजबूत करने का बड़ा माध्यम है : मंगल कालिंदी
Jamshedpur.
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई नगर परिषद कि झामुमो कमेटी के द्वारा दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
विधायक ने रोजेदारों के साथ प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम होने की दुआ मांगी. मौके पर विधायक ने कहा कि इफ्तार का यह आयोजन आपसी सौहार्द को मजबूत करने का बड़ा माध्यम है. उन्होंने सभी धर्मों को एक समान बताते हुए कहा कि सभी धर्मों का एक ही उद्धेश्य है और वह यह कि जरुरतमंदों तथा पीड़ित लोगों की मदद व सेवा करना.
दावते इफ्तार में हिदायत खान, सरदार शैलेंद्र सिंह, लालटू महतो, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद जमील, श्यामू मलिक, मनोहर हुसैन, शमशेर आलम, मुकेश शर्मा,अब्दुल कादिर, सिमरन भाटिया और काफी संख्या में रोजेदार और सभी धर्मों के लोग उपस्थित हुए.