फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति पूर्वी सिंहभूम की ओर से जिला सम्पर्क कार्यालय के समीप प्याऊ खोला गया. मालुम हो कि पिछले कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी गिर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्यासे को पानी पिलाने का काम कर रहा है. प्याऊ का उदघाटन कोल्हान परिवहन प्राधिकरण सदस्य सह पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल ने फिता काट कर किया. इस उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ नेता बीर सिंह सुरेन, जिला उपाध्यक्ष सागेन पुरती, अरूण प्रसाद,राज लकड़ा, प्रीतम हेम्ब्रम,अरूण सिंह राजा, गुरमीत सिंह गिल, रानू मण्डल, धीरेन मारडी, रेहान खान, पान्डु महतो उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स में नए वित्तीय वर्ष के काम शुरू करने से पहले की गई पूजा-अर्चना