मंत्री, तीन विधायक समेत केंद्रीय महासचिव ने कार्यकर्ताओं को किया आह्वान, फिर बनेगी झामुमो गठबंधन की सरकार
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में गुरुवार को झामुमो जिला समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही मंत्री रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, समीर मोहंती, संजीव सरदार समेत पार्टी के जिला स्तर के नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल हुए.
यह भ पढ़े : Jamshedpur : अश्वनी ह*त्याकांड का आरोपी राजू यादव जमानत पर रिहा
बैठक का उद्देश्य मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव हेतु झामुमो अपने आप को बूथ स्तर पर मजबूत करने में जुटी हुई है. बैठक में तमाम कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर संगठन को और मजबूत करने हेतु कई दिशा निर्देश दिए गए. केंद्रीय महासचिव विनोद पाण्डेय ने कहा की संगठन के बैठक ने कार्यकर्ताओं का जोश देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है की आगामी विधानसभा चुनाव का नतीजा झामुमो गठबंधन के पक्ष मे आएगा.
राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक लाभुक तक पहुंचे. इस पर सभी को दिशा निर्देश दिया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष को एक बार फिर से मात देते हुए झामुमो सरकार बनाएगी.