- बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार ने दी जानकारी, महा अधिवेशन से पहले नया कमिटी गठन होगा
फतेह लाइव रिपोर्टर
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने महा अधिवेशन से पहले जिला और प्रखंड स्तर की कमिटी के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस सिलसिले में एक बैठक कदमा ऊलियॉन स्थित निर्मल भवन में आयोजित की गई, जिसमें जिला और प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार ने बताया कि जिला और प्रखंड अधिकारियों के पुनर्गठन के बाद एक नई कमिटी का गठन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड में 18 फरवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज, 19-20 फरवरी को हो सकती है बारिश
केंद्रीय कमिटी करेगा नई कमिटी के गठन का विस्तार
उन्होंने बताया कि नए गठन की प्रक्रिया झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय कमिटी द्वारा तय की जाएगी और इसके तहत महाधिवेशन से पहले पंचायत, प्रखंड और जिला कमिटी का गठन किया जाएगा. यह निर्णय पार्टी को मजबूती देने के लिए लिया गया है ताकि आगामी महा अधिवेशन में पार्टी की सक्रियता और प्रभाव बढ़ सके.