फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कदमा थाना के सामने मंगलवार को झामुमो की युवा टीम ने आल इंडिया स्मॉल मीडियम जर्नलिस्ट एसोसिएशन (AISMJWA) के नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया. झामुमो युवा नेता सिमरन भाटिया ने यहां प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह, कोल्हान अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा और शहरी जिला अध्यक्ष चरणजीत सिंह को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया. (नीचे पढ़ें)
इस दौरान सभी पदाधिकारियों का मुंह भी मीठा कराया गया. साथ ही हर संभव सहयोग की बात कही. इस कार्यक्रम में सिमरन भाटिया के साथ एमडी मुकदर, फियाज, रिजवान, अजूबा, बंटी, सोनू, शंकर, राहुल, अजय एवं आगाज संस्था के संस्थापक इंदरजीत सिंह इंदर भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : सिख भाजपा नेता ने संपादक को जन्मदिन की दी बधाई