फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के फुटपाथ का अतिक्रमण कर दुकान लगने से लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर जेएनएसी ने अभियान शुरू की है. इसकी शुरुआत साकची से की गई. इस दौरान फुटपाथ पर लगाए गए ठेला खोमचा को हटाया गया. वहीं स्थाई दुकान के बाहर रखे सामानों की जब्ती की गई और जुर्माना वसुला गया. कार्रवाई को लेकर अधिकारी अरविंद तिर्की ने बताया की वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. यह कार्रवाई शहर के विभिन्न क्षेत्र में भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन दुकानदारों द्वारा बेतरतीब तरीके से फुटपाथ और सड़क पर दुकान लगाने से राहगिरों सहित वाहन चालकों को परेशानी होती है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है इसी कारण यह या कार्रवाई की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version