फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के मजदूरों की संस्था जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के बैनर तले शनिवार को जुगसलाई स्थित टाटा स्टील पावर हाउस गेट के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, मीटिंग एवं आंदोलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व महासंघ के महामंत्री राजीव पांडेय ने किया.

इस आंदोलन का उद्देश्य टाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित न्यू बार मिल (ऑपरेशन ग्रुप) में कार्यरत मेसर्स विवेक कंस्ट्रक्शन प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के साथ किए जा रहे अन्याय, फुल एंड फाइनल सेटलमेंट में गड़बड़ी, ओवरटाइम बकाया भुगतान में देरी तथा गेट पास ब्लॉक जैसी श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाना था.

धरना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रमिक शामिल हुए. मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने श्रमिकों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि श्रमिकों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version