फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के पत्रकार मनप्रीत सिंह (फतेह लाइव न्यूज) के पिता स्व. सरबजीत सिंह (72) का निधन गत 1 मई को तड़के 5 बजे काशीडीह स्थित उनके निवास पर हुआ था. स्व. सरबजीत सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी आत्मिक शांति के लिए 6 मई को उनके घर पर अरदास का आयोजन किया गया था, जबकि अंतिम अरदास 8 मई को साकची गुरुद्वारा साहिब में होगी.
इसे भी पढ़ें : Potka : पावरु ग्राम सभा के लोगों ने मसान पर बुलडोजर चलाने को लेकर पोटका में किया जोरदार प्रदर्शन
शोकाकुल परिवार ने संगत से अंतिम अरदास में शामिल होने की अपील की
अंतिम अरदास की प्रक्रिया 11:30 बजे से 1 बजे तक गुरवाणी कीर्तन के साथ होगी और 1 बजे दोपहर को अंतिम अरदास की जाएगी. इसके बाद संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा. शोकाकुल परिवार ने सभी से अपील की है कि वे 8 मई को अंतिम अरदास में शामिल होकर स्व. सरबजीत सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.