फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पब्लिक स्कूल की छात्राओं को विश्व प्रसिद्ध शांतिनिकेतन बोलपुर में आयोजित शरद शांतिनिकेतन उत्सव में रवि कन्या अवार्ड तथा शास्त्रीय नृत्य प्रशिक्षक भारती बनर्जी को श्री आचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर शास्त्रीय नृत्य का परचम फहराने वाली भारती बनर्जी ने बताया कि नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुवर रविंद्र नाथ टैगोर की कर्मभूमि में प्रस्तुति वास्तव में बहुत बड़ी उपलब्धि है. उनके अनुसार प्रिंसिपल नमीता अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से ही विद्यार्थियों में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार होता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur – आज के दौर में शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहना बेहद जरूरी – सरयू राय
उस उत्सव में इशिका विश्वास, अन्हिता मोहंती, अनुष्का, आदित्री नायक, अर्पिता बिरादर, के चेतना तथा सानवी साहू ने रविद्रिंक की प्रीतम अद्भुत प्रस्तुति दी. दर्शकों ने जमकर प्रशंसा की और निर्णायक मंडली द्वारा सर्वोत्तम पुरस्कार के क्लियर टीम चाइनीस हुई और इसके लिए नृत्य प्रशिक्षक भारती बनर्जी को श्री आचार्य अवार्ड तथा जेपीएस स्कूल को सर्वोत्तम प्रस्तुति अवार्ड से नवाजा गया. इधर अवार्ड मिलने पर प्रिंसिपल एवं मैनेजमेंट कमेटी ने टीम की सराहना की है और छात्राओं को इससे प्रेरित होकर भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने की कामना की.