- सांसद विद्युत वरण महतो ने तोरण द्वार का उद्घाटन किया, मंदिर कमिटी को सौंपा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जुगसलाई दुर्गा बाड़ी में सांसद निधि से तोरण द्वार का निर्माण किया गया. इस निर्माण के लिए सांसद विद्युत वरण महतो ने अपनी सांसद निधि से 3 लाख 81 हजार रुपये की राशि जारी की थी. शनिवार को सांसद ने फीता काटकर इस तोरण द्वार का उद्घाटन किया और इसे मंदिर कमिटी के सुपुर्द कर दिया. इस अवसर पर सांसद महतो के साथ मंदिर कमिटी के सदस्य भी उपस्थित थे. सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बताया कि यह तोरण द्वार मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थापित किया गया है, जो यहां आने वाले भक्तों की आस्था को और मजबूती देगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्कूली बच्चों, पर्यावरणविद और ट्रैकर्स का दलमा में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान