फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

जमशेदपुर के जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष (मीत प्रधान) सरदार प्रताप सिंह सेहमी का बुधवार को निधन हो गया. वह 80 से अधिक उम्र के थे. उनके निधन की सूचना पर परिवार में जहां दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं स्थानीय संगत में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी. कमेटी के कई सदस्य और पदाधिकारी उनके आवास पहुंचे और परिवार को शोक संवेदना प्रकट की. बुधवार को उनकी तबियत बिगड़ने पर टीएमएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

वह गुरुद्वारा द्वारा संचालित गुरु रामदास इंग्लिश स्कूल के संस्थापक सदस्य भी थे. इसके अलावा 2009 तक गुरुद्वारा कमेटी में महासचिव भी रहे. वर्तमान में वे मीत प्रधान के साथ साथ स्टेज सचिव की सेवा भी निभा रहें थे.

गुरुद्वारा के महासचिव हरदीप सिंह छनिया ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उनकी कमी गुरुद्वारा कमेटी को हमेशा खलेगी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रताप सिंह की अंतिम शव यात्रा उनके निवास से गौरी शंकर गुरुद्वारा आएगी, जहां कमेटी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पार्वती घाट में मृत शरीर को अग्निभेंट किया जायेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version