फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई पार्वती घाट बस्ती निवासी 21 वर्षीय राहुल कालिंदी, जो कि पार्वती शमशान घाट में शवों का अंतिम संस्कार का कार्य करता है, उसकी शादी आदित्यपुर मीरूडीह निवासी आरती कालिंदी के साथ तय हुई थी. शिवरात्रि के बाद दोनों की शादी होने वाली थी. कल सोमवार सुबह राहुल अपने घर से लगभग 7:00 बजे अपनी होने वाली धर्मपत्नी आरती कालिंदी के साथ चांडिल जोयदा मंदिर जाने की बात कह कर निकला और फिर लौटकर नहीं आया.
परिवार वालों ने दोनों की खोजबीन की, पर दोनों का कुछ पता नही चल पाया. राहुल के परिवार वालों ने बताया कि राहुल की शादी आरती कालिंदी के साथ शिवरात्रि के बाद होने वाली थी. आरती हमेशा प्रत्येक सोमवार को पूजा करने जुगसलाई आती थी, फिर उनका बेटा उसे उसके घर छोड़ देता था. इस सोमवार को दोनों अपने-अपने घर में चांडिल स्थित जोयदा मंदिर में पूजा करने की बात कह कर निकले और कल से दोनों का फोन ऑफ बता रहा है. राहुल की मां नागू कालिंदी ने इस संबंध में जुगसलाई थाने में अपने पुत्र के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं दूसरी तरफ आरती कालिंदी के परिवार वाले भी आरआईंटी थाने में गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाने में रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस दोनों की खोजबीन में जुट गई है, पर अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.