फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष कैसर आलम अंसारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. पदयात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोगी मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समरेन्द्र घोष ने पदयात्रा को फ्लैग दिखा कर रवाना किया.

ज्ञातव रहे कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस यात्रा का शुभारंभ जुगसलाई प्रखंड के अंतर्गत प्रदीप मिश्र के प्रतिमा पर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं कांग्रेस के पदाधिकारी ने माल्यार्पण कर शुभारंभ किया. इस दौरान पदयात्रा के क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों की तख्ती एवं कांग्रेस पार्टी का झंडा लेकर संविधान रक्षा का नारा लगाया, जय बापू जय अंबेडकर का उद्घोष किया, हम जनता को संविधान के रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया.

पदयात्रा आगे बढ़ते हुए मछुआ बस्ती पहुंच कर आमसभा में तब्दील हो गयी. इस अवसर पर प्रदेश सचिव के के शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे पूर्वजों ने भारत के संविधान की रचना करी, जिसे वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संविधान को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. हम सभी आम जनता को यह बात समझना होगा कि हमारे पूर्वजों ने बलिदान देकर सीने पर गोलियों का बौछार खाकर, अनेको प्रताड़ना अंग्रेजों से सहकर भारत की आजादी दिलाई और हमें स्वतंत्र कराया. जिला महामंत्री ज्योति मिश्र ने कहा कि पूरा देश पूरा राष्ट्र संविधान के नीति पर ही चल रहा है. इसे बदलना इससे छेड़छाड़ करना कभी भी हितकर नहीं होगा. आज हर शिक्षित, समझदार और आम जनता को आगे आना होगा। संविधान की रक्षा करना हम सबों का परम कर्तव्य है.

इस अभियान को कांग्रेस पार्टी राष्ट्र स्तर, प्रदेश स्तर, जिला स्तर, प्रखंड स्तर एवं मंडल स्तर तक संविधान की रक्षा के लिए जन जन पदयात्रा कर रही है। विशिष्ट अतिथि नलिनी कुमारी ने कहा कि आज संविधान का ही देन है कि संपूर्ण देश को एक सूत्र में पिरोया जा सका है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार, जिला, ब्लॉक, पंचायत, वार्ड स्तर पर हमारे संविधान में शक्तियां निहित की गई है. इसी से हर व्यक्ति सुरक्षित है. लोगों को हर सुविधा संविधान में दी गई है. जीने का अधिकार, समानता का अधिकार जैसे अनेक को अधिकार निहित की गई है. इन सभी अधिकारों से छेड़छाड़ करना समाज के लिए हितकर नहीं होगा. इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने यह अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखण्ड अध्यक्ष कैसर आलम अंसारी, जोगी मिश्रा, केके शुक्ल, ज्योति मिश्र, भारत यात्री अमरजीत नाथ मिश्र, नलिनी कुमारी महिला अध्यक्ष, अजय पाण्डेय मंडल अध्यक्ष जुगसलाई-1, राजू गद्दी मंडल अध्यक्ष जुगसलाई -2, नवनीत मिश्र युवा कार्यकारी अध्यक्ष जुगसलाई विधान सभा, ऋषि मिश्र, संजय सिंह आजाद, आशीष ठाकुर, राजनारायण यादव, मुन्ना मिश्र, सुनील प्रसाद, सन्नी सिंह, भरत सिंह, राजेन्द्र सिंह, मनीष मिश्र, मलखान दुबे, सरदार सुरेन्द्र सिंह, राशिद करीम, राजा गद्दी, कामेश्वर सिंह, मो. इकबाल, संतोष सिन्हा, रश्मि निगार, लखबीर कौर, सुरेन्द्र कौर, वासना दत्ता, बिजय पाण्डेय सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version