Jamshedpur.

जुगसलाई थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में 9 सालों से फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर मंगलवार जेल भेज दिया है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने रांची नामकुम स्थित अमेठिया नगर से की है जबकि इससे पहले वह रांची डोरंडा प्रेस कॉलोनी में रहता था. वहीं पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वह बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहता था. मगर पुलिस ने टेक्निकल सेल के साथ साथ सूत्रों की मदद से अंततः उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. मामले में जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि 9 साल पूर्व जुगसलाई स्थित केनरा बैंक शाखा से दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई थी. जिसमें प्राथमिकी अभियुक्त प्रमोद कुमार मिश्रा समेत 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था. मामले में तत्कालीन केनरा बैंक के मैनेजर की संलिप्तता भी सामने आई थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अन्य के साथ जेल भेजा गया था और जो अब भी जेल में है. इसी मामले में आरोपी प्रमोद कुमार मिश्रा विगत 9 सालों से फरार चल रहा था, जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version