फतेह लाइव, रिपोर्टर












जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में “टीवी मुक्त भारत” अभियान के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, समाजसेवी और स्थानीय लोग शामिल हुए. शिविर में एसटीएस, एसटीएलएस, और टीवी इकाई के जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों ने टीवी के लक्षणों और इससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसके अलावा, प्रोजेक्टर के माध्यम से टीवी बीमारी और इसके इलाज से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से टीवी मरीजों को आर्थिक सहयोग और पोषक आहार जैसी सहायता भी प्रदान की जाती है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बार लाइब्रेरी में अधिवक्ताओं ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
टीवी मुक्त अभियान के तहत पंचायतों में जागरूकता बढ़ाने की अपील
शिविर के दौरान, पूर्व उप मुखिया कुमोद यादव ने दक्षिण बागबेड़ा पंचायत में भी इस तरह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की आवश्यकता जताई, ताकि लोग अधिक जागरूक हो सकें. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस तरह के प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन को पंचायतों में टीवी मुक्त बनाने के लिए एक कारगर तरीका बताया. उप मुखिया मुकेश सिंह और वार्ड सदस्य रीमा कुमारी ने पंचायत में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. प्रशिक्षण शिविर के अंत में, जमशेदपुर प्रखंड के बेको पंचायत को टीवी मुक्त घोषित किया गया, और सभी उपस्थित लोगों ने पंचायतों को टीवी मुक्त बनाने का संकल्प लिया.