फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती रोड बड़ौदा बाजार के पास रहने वाले विशाल महतो की पत्नी स्नेहा महतो 39 वर्ष का टीएमएच अस्पताल में शनिवार की रात मौत हो गई. स्नेहा ने दो फरवरी को घर में फंदे से लटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. परिवार वालों ने फंदे से उतार कर टीएमएच में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गई.
मृतका के दो बच्चे हैं. उसका मायका मानगो डिमना बस्ती में है. मृतका के परिजनों ने जुगसलाई थाना में मृतका के पिता मानगो डिमना बस्ती निवासी गणेश चंद्र शर्मा के बयान पर पति विशाल महतो के खिलाफ अत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है. विशाल महतो पर नशा करने का आरोप लगाया है. नशा करने को लेकर पति-पत्नी में विवाद होता था. इसी कारण स्नेहा ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इधर रविवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.