- जुगसलाई क्षेत्र के जल संकट के समाधान की मांग, नहीं तो आंदोलन की चेतावनी
फतेह लाइव, रिपोर्टर


आज सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा मानिक मलिक के नेतृत्व में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता को एक छह सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इस पत्र में मुख्य रूप से जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र की जल संबंधी समस्याओं का उल्लेख किया गया. जिसमें आरपी पटेल स्कूल के समीप स्थित पानी की टंकी की जर्जर स्थिति, सफीगंज मोहल्ला और गरीब नवाज कालोनी में पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति न होना, और जुगसलाई एमई स्कूल रोड स्थित पानी की टंकी की खराब हालत शामिल हैं. साथ ही, जुगसलाई स्थित पानी टंकी के WTP प्लांट की सफाई न होने की वजह से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 9वीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित
मांग पत्र में यह भी बताया गया कि जुगसलाई काली मंदिर प्रांगण से प्रदीप मिश्रा चौक तक बिछी पाइपलाइन के बावजूद स्थानीय लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. मानिक मलिक ने चेतावनी दी है कि अगर इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस कार्यक्रम में संस्था के अन्य सदस्य दिनेश जायसवाल, मोनू तिवारी, विक्की सोनकर, प्रदीप सोनकर, संजय सिंह, निक्कू सिंह, मुन्ना सिंह, राकेश दास, और निताई भी उपस्थित थे.