फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के जुगसलाई की जन समस्याओं को लेकर 6 सूत्री मांग पत्र जुगसलाई के नगर परिषद क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता को सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मल्लिक के नेतृत्व में बुधवार को दिया गया. मानिक मल्लिक ने मीडिया को बताया कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र की जनता त्रस्त है. उन्हें जन सुविधाएं प्राप्त नहीं हो रही हैं. उनकी आवाज हमारी संस्था समय समय पर बनती रही है. इन जरुरी मांगों पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. मांग पूरी नहीं होने पर वे जिले के उच्च अधिकारियों के समक्ष भी मामला ले जायेंगे.

ये है मुख्य मांगें

जुगसलाई गौरी शंकर रोड स्थित खड़गेश्वर धाम मदिंर में गेट के सामने गंदगी का अम्बार लगा हुआ है. वहीं मदिंर परिसर के अंदर बहुत ही झाड़ी एंव गंदगी हो गई है. इसकी जल्द सफाई कराई जाए.

खड़गेश्वर धाम मदिंर परिसर का हाईमास्ट लाईट कई दिनों से खराब है. उसकी जल्द मरम्मत कराई जाए.

जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई स्टेशन रोड कुंवर सिंह चौक एंव दुखु मार्केट स्थित सार्वजनिक शौचालय की स्थिति बहुत ही दयनीय है. अविलम्ब मरम्मत कराई जाए.

जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप बहुत बड़ गया है, जिससे स्थानीय लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. अविलम्ब फोगींग मशीन चलाई जाए.

ठंड को देखते हुए सभी चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जाए.

जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक से टाटानगर स्टेशन मुख्य गेट तक सभी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई हैं. अविलम्ब मरम्मत कराई जाए.

ये थे उपस्थित

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप संस्था के प्रमुख मानिक मल्लिक, दिनेश जयसवाल, विक्की सोनकर, निक्कू सिंह, प्रतीक, मोनु तिवारी, राहुल, सजंय सिंह, राकेश दास, आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version