Jamshedpur.
जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा बागबेड़ा से कचड़ा का उठाव कर स्थाई समाधान किया जाएगा. इसके लिए जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क पंचायत के प्रति घरों के द्वारा लिया जाएगा. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों से मिलने के दौरान कहीं. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, प्रतिनिधि मनोज राय ने संयुक्त रूप से इस संबंध में बीडीओ प्रवीण कुमार को एक मांग पत्र भी सौंपे है. सौपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा मैदान के समीप पिछले कई महीनों से मुख्य सड़क पर कचड़ा का ढेर हो जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. इससे कभी भी संक्रामक बीमारी फैल सकती है.
प्रवीण कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि ग्राम सभा में मुखिया के द्वारा इस प्रस्ताव को पारित करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार पिछले दिनों जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से पत्राचार भी कर चुके हैं और पंचायत के सभी मुखिया को इसकी सूचना भी दे दी गई है, की अपने अपने पंचायत क्षेत्र में बैठक कर कचड़ा उठाव हेतु लिए जाने वाले शुल्क की सूचना दी जाए. वर्तमान में उक्त कचड़ा का उठाव के लिए पंचायत के मुखिया फंड से करवाने का आश्वासन दिए है. विदित हो कि पिछले दिनों पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार भी कचड़ा उठाव से स्थाई समाधान के लिए विधानसभा में आवाज भी उठा चुके हैं.
इस आशय की जानकारी मिलते ही पंसस सुनील गुप्ता ने कहा कि पंचायत के स्थानीय लोगों के साथ ग्राम सभा कर इस प्रस्ताव को पारित कर दिया जाएगा, जिससे कि स्थाई निजात मिल सके. विदित हो कि पंसस सुनील गुप्ता पिछले दिनों बागबेड़ा थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रभारी एडीएम दीपू कुमार और सीओ अमित श्रीवास्तव की उपस्थिति में इस कचड़ा उठाव से संबंधित सवाल भी उठाए थे.
Jamshedpur: जुगसलाई नगर परिषद बागबेड़ा से करेगा कचड़ा का उठाव, बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों को दी जानकारी
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.