फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बारीडीह जेपीएस स्कूल के पास आउट और जूनियर छात्रों के बीच पूर्व से चली आ रही विवाद को लेकर गुरुवार को दो छात्रों की जमकर पिटाई कर घायल कर दिया गया. घायल छात्र सौरव राव के अनुसार वे और निशांत कुमार जेपीएस स्कूल के पास आउट छात्र हैं और न्यू बारीडीह के रहने वाले हैं. एक सप्ताह पूर्व दोनों स्कूल के समीप से गुजर रहे थे तभी स्कूल के जूनियर छात्र गौरव कर्मकार लड़कियों के सामने खड़े होकर दोनों के बाइक पर लात मार दी जिसे लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद मामला शांत हो गया था. मामला शांत होने के बावजूद भी गौरव अक्सर उन दोनों से किसी न किसी बात को लेकर उलझते रहता था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय युवा संघ ने मनाया शौर्य दिवस
थाना में शिकायत दर्ज कराएंगे परिजन
गुरुवार को भी निशांत और सौरव राशन लेकर अपने घर जा रहे थे तभी जेपीएस स्कूल के समीप गौरव कर्मकार, प्रीतम, ऋषि पांडे, प्रतीक और अन्य 8-10 लड़कों ने उन्हें घेर लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें निशांत कुमार को सर में और सौरव कुमार को शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोट लगी है. इसके बाद दोनों घर पहुंचे वहां से परिजनों ने एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया. इसे लेकर परिजनों का कहना है कि मामले को लेकर थाना में शिकायत दर्ज कराएंगे.