फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के एसेंशियल डीबीएमएस स्कूल के पास शुक्रवार रात करीब 9 बजे दुकानदार और ग्राहक के बीच कहासुनी के दौरान विवाद इस कदर बढ़ गया, कि बीच-बचाव करने पहुंचे युवक फुरकान पर अज्ञात हमलावरों ने चापड़ से हमला कर दिया. हमले में फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गया. फुरकान मानगो के जवाहर नगर का रहने वाला है. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़े : Mgm Hospital Accident : एमजीएम अस्पताल हादसे में जख्मी और टीएमएच में इलाजरत वृद्ध महिला रेणुका देवी की मौत

घटना की सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. घायल फुरकान को उसके साथियों और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि फुरकान भुवनेश्वर में डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा था और छुट्टियों में घर आया हुआ था. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने एक युवक की पहचान की है, जिसका नाम जफर अली बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version