फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के रंकिणी मंदिर के पास शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार वाहन ने एक अज्ञात युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत (TMH) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलने पर कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने बताया कि मृत युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. आसपास के थानों को इसकी सूचना भेज दी गई है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन और चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि रंकिणी मंदिर के पास आए दिन तेज रफ्तार वाहन निकलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बने रहती है. लोगों ने वहां ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version