फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के कदमा सोनारी लिंक रोड पर आज दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. एक पिता अपनी छोटी बेटी को स्कूल से लेकर घर लौट रहा था, और जब बेटी ने पानी पीने की बात कही, तो पिता ने अपनी कार सड़क के किनारे रोक दी. इसी दौरान पीछे से एक अन्य कार ने जोरदार टक्कर मारी और डिवाइडर से टकराकर रुक गई. घटना के बाद, पिता ने बताया कि कार को एक लड़की चला रही थी, जो शायद अंडर-एज थी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें Giridih : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version