फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के कदमा स्थित सनराइज बॉयज क्लब द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा पंडाल उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप मे झामुमो युवा नेता सिमरन भाटिया ने शिरकत की. इस अवसर पर क्लब के सदस्य और स्थानीय निवासी उपस्थित थे. समारोह उपस्थित जनों ने अपनी श्रद्धा अर्पित की.

इस खास मौके पर सिमरन भाटिया को क्लब के सदस्यों ने अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. सिमरन भाटिया ने समारोह में अपने संबोधन में कहा, “हमारे समाज में युवा पीढ़ी की भागीदारी बेहद अहम है. इस तरह के आयोजनों से हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने और एकजुट होने का अवसर मिलता है. मैं सनराइज बॉयज क्लब को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देता हूं.”

समारोह के दौरान लोगों ने क्लब के कार्यों और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की. सनराइज बॉयज क्लब के सदस्यों का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक प्रभाव डालते हैं और युवाओं को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराते हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version