जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र के राम नगर में काली मंदिर रोड के रहने वाले एक युवक की चापड़ से मारकर हत्या कर दी गई है. युवक का नाम आकाश है. उसकी उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. घटना रविवार देर रात लगभग 3 बजे की है. रात को समीर और मझला आकाश के घर गए और चापड़ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ घायल आकाश को लेकर एमजीएम अस्पताल ले गए.
जहां से डाक्टरों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया. परिजन आकाश को लेकर टीएमएच पहुंचे, लेकिन परिजनों के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह आकाश को टीएमएच में भर्ती कराएं. इसके बाद घायल आकाश को लेकर रांची के रिम्स जा रहे थे. तभी आकाश ने दम तोड़ दिया. आकाश के भाई संतोष ने बताया कि आकाश का मझला और समीर नामक युवक से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था. झगड़े के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.