• बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना नाकाम, पुलिस ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

फतेह लाइव, रिपोर्टर

कदमा पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों में सोनारी के न्यू ग्वाला बस्ती के निवासी अंकुर सिंह (25) और सीतारामडेरा न्यू बाराद्वारी देव नगर के निवासी उदयभान सिंह (22) शामिल हैं. उनके पास से दो देशी ऑटो लोडेड पिस्तौल, दो जिंदा गोली और दो आइफोन बरामद किए गए हैं. यह गिरफ्तारी 18 मई को सुबह 11.30 बजे कदमा एलआईसी ग्राउंड में हुई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति हथियारों के साथ इलाके में घुम रहे हैं और कोई बड़ी घटना घटित करने की योजना बना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : gambling in jamshedpur : फतेह लाईव को आया फोन‌, हिम्मत तो देखिये ट्रू कॉलर में लिखा है सीएम हाउस?

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को सक्रिय किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले चार महीनों में कुल 28 एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें 68 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 44 हथियार बरामद किए गए हैं. कदमा क्षेत्र में भी 10 हथियार बरामद किए गए हैं, जो अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version