जागो जमशेदपुर पुलिस, झारखंड सरकार का लोगो लगाकर जुए की हो रही पैरवी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जुआरियों और सटोरियों की जमशेदपुर में कैसी तगड़ी सांठगांठ है ये आज इस खबर से पता चला जब फतेह लाईव ने साकची के कमल पासवान और सिदगोड़ा के कमल मंडल के अड्डों की खबर के साथ वीडियो वायरल‌ की. खबर का लिंक झारखंड के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर होने के बाद एक नंबर 8789929250 से फोन फतेह लाइव के 9234051616 नंबर पर सुबह 8.56 बजे आया, जिस पर ट्रू कॉलर में सीएम हाउस लिखा हुआ था और झारखंड सरकार का लोगो लगा हुआ था.

इसी खबर को किया था फतेह लाइव ने वायरल : Fateh Live Exclusive : लौहनगरी में चल रहे जुए के अड्डों पर रहमदिली क्यों? साकची में कमल पासवान का अड्डा पुलिस को दिखा रहा ठेंगा, देखें – Video

दोपहर एक बजे के बाद फतेह लाइव को व्हाट्सअप पर उसी नंबर से कॉल किया गया, जिसमें राजवीर महतो919 लिखा हुआ था. उस व्यक्ति ने खबर को मैनेज कर डिलीट करने की बात की.

कुछ देर बाद एक प्रेस फोटोग्राफर और कुछ पत्रकारों ने भी फोन करके दबी जुबान में मामले को मैनेज करने की बात की, जिससे समझ आ गया कि सबको मंथली बांटी जा रही है.

तो ये हाल हो गया है अपनी लौहनगरी का. जब पुलिस और पत्रकारों को ही मैनेज कर दिया गया है तो फिर झारखंड सरकार का लोगो लगाकर फोन कर लो या भारत सरकार का क्या फर्क पड़ता है. सुबह से वायरल हो रही इस खबर से जुए के कुछ अड्डों में संचालक सतर्क जरुर हैं, लेकिन अगला वीडियो बहुत जल्द वायरल करेंगे. तब तक भ्रष्टाचार की इस कहानी को आप भी देखते रहें. खबर लिखने तक धंधा जारी कार्रवाई शून्य संचालक ढूंढ रहे हैं मैनेजिंग सिस्टम का मास्टर माइंड ताकि फतेह लाईव पर लगाम लगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version