फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कदमा पुलिस ने संगठित ऑटो चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने छापामारी कर सात चोरी के ऑटो, 16 नंबर प्लेट, नकली आरसी कार्ड और भारी मात्रा में वाहन के पार्ट्स बरामद किए हैं. इस दौरान गिरोह के तीन सक्रिय सदस्य मोहम्मद रईस, सौकत अली और मोहम्मद असगर उर्फ लारिया को गिरफ्तार किया गया है. मामला गादी मोहम्मद नीद के लिखित आवेदन के आलोक में दर्ज कांड से जुड़ा है.
जिले में लगातार हो रही ऑटो चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-2 के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम गठित की गई थी. टीम ने सूचना संकलन के आधार पर 20 अगस्त को कपाली क्षेत्र में छापामारी की. छापामारी के दौरान मोहम्मद रईस के घर से एक चोरी का ऑटो, विभिन्न नंबर प्लेट, इंजन पार्ट्स, कटर मशीन और अन्य उपकरण बरामद हुए. गिरफ्तार रईस की निशानदेही पर तीन और ऑटो बरामद किए गए.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी के ऑटो रईस को दिए जाते थे और वह पार्ट्स बदलकर, रंग-रोगन कर और नकली कागजात तैयार कर उन्हें 70 से 80 हजार रुपये में बेचता था. इसके बाद पुलिस ने गिरोह से जुड़े अन्य दो अपराधियों को भी चोरी के ऑटो के साथ गिरफ्तार कियासिटी एसपी ने बताया कि तीनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में ऑटो चोरी के कई मामले दर्ज हैं. इस सफलता से पुलिस को जिले में ऑटो चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.