जमशेदपुर।
सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की नव निर्वाचित प्रधान रविंदर कौर के कदमा स्थित आवास पर जाकर कदमा स्त्री सत्संग सभा की सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा उन्हें बुके एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कमलजीत कौर, कुसुम सैनी, राजेंद्र कौर, इंद्रजीत कौर, सुरजीत कौर, चरणजीत कौर, मनजीत कौर, डौली कौर, बलविंदर कौर, जसवीर कौर, नीता कौर, रिंकी कौर, राजपाल कौर, काकु कौर, मनजीत धनजल, नरेंद्र कौर, जसवंत कौर आदि कई लोग उपस्थित थे. इस मौके पर रविंदर कौर ने कदमा गुरुद्वारा की संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो सोच कर विश्वास कर मुझे मुख्य सेवादारी दी गई है मैं आपके विश्वास को कभी नहीं टूटने दूंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम में सभी को साथ लेकर चलेंगी.