फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मानगो एनएच 33 स्थित वसुंधरा एस्टेट (नियर इरीगेशन कॉलोनी) में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा सोमवार 25 दिसम्बर को कलश यात्रा एवं व्यास पूजन से शुभारंभ होगा। मंगलवार 26 दिसम्बर से श्री शिव महापुराण कथा का प्रसंग रोजाना संध्या 04 से 07 बजे तक होगा, जो 01 जनवरी सोमवार तक चलेगा। श्रीधाम वृन्दावन के स्वामी वृजनंदन शास्त्री जी महाराज शिव कथा का व्याख्यान करेंगें।

महाराज जी द्धारा व्यासपीठ से कथा वाचन के दौरान शिव भगवान के अलग-अलग रूपों की झांकियों का दर्शन भी कराया जायेगा। इसका आयोजन किरण-उमाशंकर शर्मा परिवार द्धारा किया जा रहा हैं। यह जानकारी कृष्णा शर्मा (काली शर्मा) ने शनिवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि शिव कथा का आस्था चैनल पर सीधा प्रसारण होगा। काली शर्मा ने बताया कि अंतिम दिन एक जनवरी सोमवार की शाम को भव्य भंडारा के साथ इस धार्मिक कार्यक्रम का समापन होगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version