फतेह लाइव, रिपोर्टर.






गोलमुरी में कलगीधर वेलफेयर सोसाइटी ने AISMJWA का शहरी अध्यक्ष बनने पर “फतेह लाइव” के संपादक चरणजीत सिंह को शनिवार को सम्मानित किया गया. गोलमुरी बाजार स्थित संस्था के कार्यालय में चरणजीत सिंह को शॉल पहनाया गया. इस दौरान बोले सोनिहाल सतश्री अकाल के उदघोष से माहौल में जोश भर गया. संस्था के प्रमुख एवं टुईलाडूंगरी गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान जसबीर सिंह पदरी ने कहा कि यह समाज के लिए गौरव की बात है.
यह भी पढे : Jamshedpur : खाना नहीं बनाने पर पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर ह*त्या
चरणजीत सिंह ने जब से पत्रकारिता शुरु की तब से उनकी लेखनी खासकर समाज को एक नई दिशा प्रदान करती है. अपनी लगन से उन्होंने फतेह लाइव न्यूज पोर्टल को हिंदी के साथ साथ गुरमुखी भाषा में चलाकर अलग पहचान दिलाई है. उनकी खबरें समाज को आईना दिखाती है. यह सिख समाज के लिए गौरव की बात है.
इस मौके पर टिनप्लेट गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान तरसेम सिंह सेमे, साकची के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, दलजीत सिंह बिल्ला, गुरदीप सिंह काका, सुखदेव सिंह मल्ली, अमरजीत सिंह अम्बे, रंजीत सिंह अटवाल, भगत सिंह फैन्स क्लब के अध्यक्ष करमजीत सिंह कम्मे, सतपाल सिंह सत्ते, विवेक, बलदेव सिंह, हरदेव सिंह, कृष्णा रजक, हैप्पी सिंह, सतनाम सिंह, सुखदीप सिंह आदि लोग उपस्थित थे.