Jamshedpur.
बिष्टुपुर श्री डीएन कमानी उच्च विद्यालय की छात्रा शालू कुमारी रांची में संस्था युगांतर भारती द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पर्यावरण मेला कार्यक्रम में उसे पुरस्कृत किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि जिला स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई थी और उसमें शालू कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। उसे मेडल एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कक्षा दसवीं की छात्रा शालू होनहार है और पहले भी कई प्रतियोगिता में विद्यालय का नाम रोशन कर चुकी है। विद्यालय परिवार के द्वारा भी उसे असेंबली में सम्मानित किया गया।