फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कांदरबेड़ा में स्वर्णरेखा नदी में गुरुवार को दो नाबालिग डूब गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से नदी में डूबे 17 वर्षीय इबदान को निकालकर टीएमएच ले जाया गया। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था। वहीं दानिश के शव की तलाश जारी थी। इधर, शुक्रवार सुबह 7 बजे दानिश का शव घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर बरामद किया गया। स्थानीय गोताखोरों ने दानिश का शव ढूंढ निकाला। शव को एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, घटना के बाद से ही बस्ती में मातम पसरा हुआ है।
नहाने के दौरान हुआ था हादसा
दानिश और इबदान गुरुवार सुबह अपने पांच दोस्तो के साथ घर से निकला था। दोनों ने घर थोड़ी देर बाद वापस आने की बात कही थी। सभी कांदरबेड़ा स्थित स्वर्णरेखा नदी में नहाने गए थे। नहाने के क्रम में इबदान नदी में डूबने लगा। दानिश उसे बचाने गया, पर वह भी नदी के गहरे पानी में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इबदान को नदी से बाहर निकाला और टीएमएच पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था।