फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की एक तरफ यातायात पुलिस की सख्ती और कार्रवाई से 90% से ज्यादा लोग हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है और लगभग सभी कागजात भी पूरी तरह से रखने लगे हैं. लेकिन झारखण्ड सरकार ने चुनावी वायदे मईया योजना पूरा करने के लिए विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन और दिव्यांग पेंशन पर रोक लगा दिया है.

लेकिन उससे मइया योजना की पूर्ति होते दिखाई नहीं पड़ती है. मजबूरन उच्च न्यायलय का हवाला देकर राजनितिक दलों क़ो शिकार बना उनके वाहनों से झंडे हटाना और नेम प्लेट क़ो लेकर भयादोहन करने लगी है. जहा टेम्पू चालको से वार्ता कर उन्हें वाहन नियमों के पालन हेतु समय और सुझाव यातायात पुलिस एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा दी जाती है क्या राजनितिक दलों के साथ वैसी बैठक नहीं करनी चाहिए?

क्या उन्हें अपने कार्यकर्ताओ से बात कर झंडा उतारने का समय नहीं देना चाहिए? चुकी राज्य के मुखिया यातायात पुलिस क़ो अपने पार्टी का कार्यकर्ता बना जबरन लोगो से पैसा एठने और मईया योजना हेतु जमा करने का निर्देश दिया गया है और उसका पालन यातायात पुलिस कर रही है, जो कतई उचित नहीं है

यातायात पुलिस क़ो शहर में सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़ा कर पार्किंग वसूली की जा रही है. हर दिन सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. उस पर कार्रवाई करने के बजाय राजनीतिक कार्यकर्ता खासकर आजसू कार्यकर्ताओ क़ो जबरन पैसा वसूलने और उन्हें परेशान करने का कार्य किया जा रहा है. इसका विरोध आजसू पार्टी करती हैं और जल्द ही इसके खिलाफ आंदोलन करने क़ो बाध्य होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version