फतेह लाइव, रिपोर्टर.












सुंदरनगर भाजपा मंडल ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को मंडल में पड़ने वाली करनडीह परसुडीह मुख्य सड़क की मरम्मत कराने के लिए आंदोलन शुरु कर दिया है. इसी के तहत भाजपा मंडल अध्यक्ष चंचल चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया. इसके साथ ही अन्य समस्याओं से डीसी को अवगत कराते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़े : Ranchi Rpf : रांची स्टेशन पर आरपीएफ ने शराब की 8 बोतलें बरामद की, देखे – video
ये है मांग
करनडीह चौक से लेकर शीतला चौक परसुडीह की मेन सड़क जो की जल की पाइपलाइन व बिजली का तार का अंडरग्राउंड बिछाने के दौरान खोदी गयी थी और गड्डों को सिर्फ मिट्टी से ही भर कर छोड़ दिया गया, जो की बारिश में बहने के बाद बड़े बड़े गड्डों में तब्दील हो गई. इस कारण इस रोड की स्तिथि बहुत ही जर्जर हो चुकी है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है. सड़क की मरम्मत कराई जाये.
उत्तरी करनडीह पंचायत में पड़ने वाले पुराने तहसील कार्यालय के सामने एक नाला है, जो की काफी दिनों से जाम हो गया है और रोड पर नाले का पानी बह रहा है. यह नाला प्रमथनगर से जुड़ा हुआ है तथा थोड़ी दूर जाकर रोड के निचे से पार करता है और करनडीह रेलवे क्रासिंग के बगल में लाइन टोला बस्ती से गुजरता है, जो की कच्चा है. वो भी जाम के कारण पूरा पानी रोड में बहता है और बारिश के समय में पानी घरो में भर जाता है.
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पेयजल योजना के तहत जो भी कनेक्शन घरों में दिया गया हो या रोड से पार किया हो, वो बहुत सी जगहों पर लीक कर रहा है, जिसको की मुखिया और सम्बंधित विभाग को जानकारी देने पर बहुत विलंब से कार्य को किया जाता है या फिर उसमे भी बहुत अनिमियता बरती जाती है. आज शुद्ध पेयजल की कितनी किल्लत है. यह हम सभी जानते हैं. अतः जल्द से जल्द स्वच्छ पानी को बचाया जाये.
करनडीह चौक पर अनियंत्रित गाड़ी की पार्किंग, बस पढ़ाव के कारण रोज जाम लगता है, जो की घंटो तक रहता है, जिसके कारण आम जनमानस को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जाम होने की स्थिति में बहुत घूम कर जाना पड़ता है. किसी भी एमर्जेन्सी में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है.
धरना में ये थे शामिल
इस एक दिवसीय धरना में पोटका विधानसभा कार्यक्रम के संयोजन सुबोध झा, पोटका विधानसभा के नेता उपेंद्रनाथ सरदार, भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला परिषद की सदस्य कुसुम पूर्ति, वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेक त्रिवेदी, अभय चौबे, वरिष्ठ नेता ईश्वर सोरेन, शंभू डे, सी डी प्रसाद, मंडल से उपाध्यक्ष सोमनाथ चक्रवर्ती, मोटू सिंह, सोनू शर्मा, महामंत्री जनता सरदार, मंत्री हरिराम तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता शृंगारी, कल्पना पोद्दार, किसान मोर्चा अध्यक्ष मिठू भूमिज, निवास सरदार, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, संतोष शर्मा, एस सी मोर्चा से राज मुखी, एवं अन्य मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।