फतेह लाइव, रिपोर्टर.
क्षत्रिय करणी सेना परिवार से जुड़े गोविंदपुर के रहने वाले आयुष सिंह चौहान जिनकी मृत्यु बीते दिनों सड़क दुर्घटना में हो गई थी, उनके परिवार से मिलने करणी सेना के सभी पदाधिकारीगण और सदस्यों ने घर जा कर अपना दुख जताया और परिजनों का ढांढस बंधाया. प्रदेश और जिला के सभी पदाधिकारियों ने आयुष की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही सभी ने मिलकर निर्णय लिया की 5 जनवरी को होने वाली क्षत्रिय करणी सेना के वनभोज को तत्काल स्थगित कर इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का निर्णय लिया. मौके पर मौजूद समाजसेवी कमलेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष बिनय सिंह, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, युवा जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, विकास सिंह, रोहित सिंह, मधु सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ मनमोहन सिंह हमेशा याद किए जाएंगे – धर्मेन्द्र सोनकर