फतेह लाइव, रिपोर्टर.
स्थानीय जिला परिषद डॉ परितोष के अनुरोध पर छोटा गोविंदपुर स्थित कर्पूरी पार्क का विगत दिनों विधायक मंगल कालिंदी ने दौरा किया था। स्थानीय निवासियों ने कर्पूरी पार्क की बदहाली की ओर विधायक श्री मंगल कालिंदी का ध्यान आकृष्ट कराया था। आज मंगल कालिंदी ने समस्याओं पर तत्परता दिखाते हुए कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ कर्पूरी पार्क का दौरा कर कर्पूरी पार्क के सौंदरीकरण का आदेश दिया ।जिसमें पार्क के बाउंड्री वॉल का मरम्मतीकरण, पार्क में बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था, युवाओं के शारीरिक विकास के लिए ओपन जिम ,जर्जर गेट बदलना, बच्चों को खेलने के लिए झूले की व्यवस्था एवं साफ सफाई करके मैदान को पार्क का स्वरूप देने का निर्णय लिया गया।
विधायक जी के त्वरित कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में हर्ष का माहौल है उन्होंने विधायक श्री मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद डॉ परितोष सिंह को बहुत बहुत धन्यवाद कहा, क्षेत्र की जनता ने कहा कि मात्र तीन दिनों के अंदर विधायक जी ने जिस तरह से समस्याओं का समाधान के लिए तत्परता दिखाई है, यह सच्चे जनसेवक का उदाहरण है।
इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे, जिसमें राम नवमी सिंह, सुनील सिंह, अरुण समदर्शी, अमरेंद्र सिंह, राधा कृष्ण सिंह, रविंद्र सिंह, विमल कुमार, बालाजी भगत, कमलेश कुमार, दीनू गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार विनय पांडे, सत्यनारायण सिंह बघेल, संजीव कुमार, अमित कुमार, अनंत कुमार, चुनूं कुमार, चंदन पांडे सहित भारी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।