फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भगवान जगन्नाथ की धरती उड़ीसा के राउरकेला में पंचमरंग नाट्य थिएटर संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इस्पात रंग महोत्सव 2026 में लौहनगरी के युवा कला नाट्य ट्रस्ट गीता थिएटर जमशेदपुर द्वारा कसक नाटक की प्रस्तुति की गई थी।

आपको बता दें की कसक नाटक की कहानी मजबूरियों एवं गरीबी के भव-सागर में फंसे अति-निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में रहनेवाले कर्ज़ में डूबे बुधवा, सुगनी (पत्नी) एवं उसके दो बच्चों फुलवा एवं सोहन की व्यथा-कथा है। परिवार की खुशी के लिए बुधवा द्वारा लिया कर्ज़, कर्ज़ चुकाने के लिए ठाकुर, ठाकुर के भाई एवं गांव वालों द्वारा उनकी मानहानि, कर्ज़ चुकाने के लिए सुगनी का अपनी ईज्जत का सौदा और अंत मे परिवार की महत्वपूर्ण सदस्य सुगनी द्वारा आत्महत्या पर केंद्रित है।

नाटक कसक समाज मे आए कर्ज़ लेकर जरूरत पूर्ण करने की इस नई प्रथा को रोकने एवं ऐसे परिवारों को जागरूकता संदेश देने हेतु आत्ममंथन के शब्दों से रचा है। नाटक कसक में बतौर सुगनी का पात्र- खुशी पाण्डेय, बुधवा का टेल्को निवाशी आयुष राय, फुलवा का पात्र महात्मा गांधी विद्यालय मानगो की छात्रा सुमति उमराव, सोहन का पात्र नजरिया मध्य विद्यालय मानगो के छात्र करण साव, राधा मौसी का पात्र प्रतिज्ञा पांडे एवं खलनायक ठाकुर की भूमिका में प्रेम दीक्षित उनके साथ चेला में आलेख झा थे।

राउरकेला में आयोजित इस्पात रंग महोत्सव 2026 नाट्य प्रतियोगिता में झारखण्ड राज्य से 03 जिले (धनबाद गिरिडीह और जमशेदपुर )के 03 नाट्य दल एवं अन्य 08 राज्यो से लगभग 15 नाट्य दल सम्मिलित हुए थे, जिसमें गीता थिएटर के कसक नाट्य को दो पुरस्कार प्राप्त हुआ। ठाकुर के चेला के लिए आलेख झा को इस्पात सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता और सोहन का पात्र निभाने के लिए करण साव को इस्पात सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ।

कसक नाटक मे पर्दे के पीछे रहकर अनिल सरकार और रूबि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। नाट्य दल आज शाम तक शहर वापस आएगा। मौके पर आपनी खुशी साझा करते हुए गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने पूरे कसक टीम को बधाई दिया।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version