फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के मानगो इलाके में एक नाबालिग लड़की को 2018 से दो युवकों ने अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. प्रतिक मोहंती और नवनीत यादव नामक आरोपियों ने इस दौरान लड़की से बार-बार पैसे वसूले. घटना के बारे में जब परिवारवालों को पता चला, तब उन्होंने मामले को समाप्त करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी लगातार ब्लैकमेलिंग करते रहे. इस बीच, दोनों आरोपियों ने लाखों रुपये वसूल लिए थे.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : डॉक्टर स्वरूप चौधरी ने आपातकालीन रक्तदान कर महिला मरीज की मदद की
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की
अब मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.