फतेह लाइव, रिपोर्टर

केरला समाजम महिला विभागम संस्था के तरफ से शुक्रवार को बर्मामाइंस के भारत सेवा आश्रम में दान किया गया. दान में सब्जियां, चावल आटा, कंबल, दुपट्टा, बेडशीट आदि सामग्री शामिल थी. संस्था के अध्यक्ष सतही नायर ने बताया कि हमने खुशी साझा की और इस आश्रम में रहने वाले गरीब लोगों के साथ केक काटकर और उन्हें मिठाइयां बांटकर क्रिसमस और नए साल की भावना लाने की कोशिश की है. मौके पर आश्रम के अध्यक्ष निमाई मंडल ने संस्था को सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. मौके पर साथी नैयर, मालती, गीता, सुनील, शोभा मोहना, आदर्श, करनदीप सिंह, हेमाचन उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मजदूर नेता गोपेश्वर की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय वॉली बॉल टूर्नामेंट संपन्न

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version