फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से पावन भूमि खाटू श्याम जी राजस्थान में फाल्गुन मेले में शामिल होने के लिए श्री श्याम भक्त मंडल की टोली पावन धाम खाटू श्याम जी रेल मार्ग से टाटानगर से रवाना होने. मंडल के संयोजक पवन अग्रवाल के अनुसार हर वर्ष बाबा की नगरी में फाल्गुन महीने में विश्व स्तरीय मेला का आयोजन होता है. भक्त मंडल की टीम मेले में श्याम भक्तों की सेवा में भावपूर्ण रूप से सेवा प्रदान करने का कार्य करती है. खाटू धाम में श्याम भक्तों के सहयोग से निर्मित श्री श्याम कोठी को सजा धजा कर तैयार किया जा रहा है.

स्वविदित है 38 कमरों का श्याम कोठी श्याम भक्तों की सेवा समर्पित भाव से कार्य कर रही है. पवन अग्रवाल ने शहर एवं आस पास रहने वालों श्याम भक्तों से आग्रह किया है यदि विश्राम के लिए कोई परेशानी हो तो आप श्री श्याम कोठी आलोदा रोड खाटू में आ कर सेवा का लाफ ले सकते है. लगभग 11 वर्षों से श्री श्याम भक्त मंडल बाबा श्याम की पावन भूमि में श्याम भक्तों को सेवा उपलब्ध करा रही है. इस वर्ष पूरे मेले के दौरान एक हजार लोगों को सेवा देने का लक्ष्य तय किया गया है. ल, जिसके निमित तैयारी की जा रही है। 10 मार्च को फाल्गुन एकादशी को बाबा की नगरी में श्याम कोठी में भव्य संकीर्तन होगा, जिसने देश के कई ख्यातिप्राप्त कलाकार बाबा के चरणों में अपनी हजारी लगाएंगे.

श्री श्याम भक्त मंडल के संस्थापकों में स्वर्गीय गजानंद खंडेलवाल और पवन चौधरी की तस्वीर श्याम कोठी में स्थापित की जाएगी. फाल्गुम मेले के तैयारी तथा श्याम भक्तों की उत्तम सेवा प्रदान करने की निमित्त श्री मुरारी लाल गोयल, राजेश नरेडी, राजू खंडेलवाल, अरुण अग्रवाल, नितिन चौधरी, बजरंग केवलका, श्रवण अग्रवाल, मनोज श्रीवास्तव, बसंत अग्रवाल, बिमल अग्रवाल, संजय शर्मा, कमलेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों को विभाग वार जिम्मेवारी दी गई है, जो अपने अपने विभाग में उत्तम सेवा प्रदान करने का कार्य करेंगे. किसी भी तरह जानकारी प्राप्त करने के लिए राजू खंडेलवाल और राजेश नरेडी से संपर्क किया जा सकता है या भक्त मंडल के कार्यालय भालूबासा में बिमल अग्रवाल से विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version