फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सीजीपीसी एक धार्मिक संस्था है और सामाजिक कार्य भी पूरी शिद्दत से करती है परंतु कुछ स्वार्थी तत्व अपनी रोटी सेकने के लिए इसे राजनीति का अड्डा बनाना चाहते हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, कहा है सीजीपीसी के मुख्य सलाहकार और टिनपलेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर ने।
सोमवार को तीखे स्वर में सुरजीत सिंह ने कहा सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह सब को जोड़ कर और साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं परंतु कुछ स्वार्थी तत्व अपना अस्तित्व बचाने के लिए लोगों को बरगलाकर अपना स्वार्थ साधना चाह रहे हैं। सीजीपीसी और उसके सविधान को नहीं मानने वाले अपने गिरेबान में झांके आख़िर वे लोग सीजीपीसी में क्यों जुड़े हुए हैं।
खुशीपुर ने कहा सीजीपीसी ने शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में धार्मिक और सामाजिक कार्यों के साथ साथ संगत को जोड़ने गहरे की पहल की है।
सुरजीत सिंह खुशीपुर ने उद्गार निकालते हुए कहा है कि सीजीपीसी कोल्हान के सिखों के विकास के लिए हरवक़्त उपलब्ध और हमेशा सुलभ है परंतु कुछ स्वार्थी लोगों से सीजीपीसी की यह सफलता गले नहीं उतर रही है, जो अत्यंत खेदजनक है।