फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

कोल्हान के किरीबुरु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जागीर सिंह अपनी टीम के साथ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय पहुंचे थे,  जहां उन्होंने किरीबुरु क्षेत्र के सिखों से संबंधी कुछ समस्याओं को रखा एवं अपने गुरुद्वारा में आने का निमंत्रण दिया.

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुखविंदर सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, जसवंत सिंह जस्सू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल द्वारा उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा समाज सुधार हेतु बनाए गए नियमों की जानकारी संबंधी इश्तेहार गुरुद्वारा नोटिस बोर्ड पर लगाने के लिए उन्हें सौंपा गया और जल्द ही कीरुबीरू एवं आसपास के क्षेत्र की साध संगत के दर्शन करने के लिए कीरूवीरू आने का निमंत्रण सीजीपीसी ने स्वीकार किया.

किरीबुरु से पहुंची टीम में प्रधान जागीर सिंह, सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कुलदीप कौर, सलविंदर सिंह, मनोहर सिंह आदि कई लोग शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version