फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जेम्को गुरुद्वारा में सावन की सग्रांद के मौके पर बड़ी संख्या में संगत ने कीर्तन दीवान में शामिल होते हुए श्री गुरुग्रंथ साहिब के सम्मुख शीश निवाया. मंगलवार को परंपरागत श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ गुरु महाराज की हजूरी में सावन की संग्राद मनाई गई. जसवीर सिंह हजूरी रागी जथा ने जब गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी “सावन आया है सखी” और “ऐसी प्रीत करो मन मेरे” , एकस शिउ चित लाए” का जब गायन किया तो कीर्तन का श्रवण कर रही पूरी संगत गुरु की भक्ति में लीन हो गई।

यह भी पढ़े : Jamshedpur Police : मोहर्रम को लेकर जिला पुलिस भी तैयार, एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल दिखाई तैयारी

अंत में अरदास हुई उसके बाद खीर – पूडे का प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। मौके पर नौजवान सभा के प्रधान जोरावर सिंह, अवतार सिंह, गुरमनप्रीत सिंह, करनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, जसबीर सिंह, कुलवंत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version