छात्र अमर तिवारी ने कहा – को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों को 11 महीनों का वेतन देने का पैसा नहीं है और कुलपति करा रहीं 50 लाख का पेंटिंग और दीक्षान्त समारोह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के शिक्षकों का 11 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिसको लेकर छात्र सह अधिवक्ता अमर तिवारी ने झारखंड के राज्यपाल को शिकायत की है. अमर ने बताया कि गेस्ट शिक्षकों का फाइल विभाग में लटका हुआ है और उनका वेतन देने के लिए कोई पैसा भुगतान नहीं हो रहा है. दिवाली पार हो गया और छठ पूजा भी पार हो गया. फिर भी कुलसचिव और कुलपति के कान में जुँ नहीं रेंग रही है और वेतन अब तक उन्हें भुगतान नही किया गया.
वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा 50 लाख रुपए लगाकर पेंटिंग और दीक्षांत समारोह किया जा रहा है जो की कहीं ना कहीं उन लोगों की बिचलित मानसिकता को दर्शा रहा है कि सिर्फ कुलपति अंजली गुप्ता सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने में मन लगा रही, न तो समय पर परीक्षा न समय पर परिणाम आता है, और मनमानी तरीके से विश्वविद्यालय चल रहा है.
छात्र अमर तिवारी ने राज्यपाल से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मांग पर वह संज्ञान लेकर विश्वविद्यालय के मनमानी तरीके से चल रहे कार्यों पर रोक लगायें और मनमानी खर्चों पर नकेल कसे. साथ ही जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के शिक्षकों का वेतन भुगतान करने का निर्देश दें.
